मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देहात पुलिस आरक्षकों पर मारपीट का आरोप, खटीक समाज ने एसडीओपी को सौंपा ज्ञापन - dehaat police datia

देहात पुलिस पर खटीक समाज के लोगों ने मारपीट का आरोप लगाया है, जिसे लेकर खटीक समाज ने एसडीओपी को ज्ञापन सौंपा. और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की.

Khatik society accuses dehaat police of assault in datia
खटीक समाज ने देहात पुलिस आरक्षकों पर लगाया मारपीट का आरोप

By

Published : Dec 20, 2020, 5:44 PM IST

दतिया। जिले के खटीक समाज के लोगों ने पुलिस अधीक्षक के नाम एसडीओपी को एक ज्ञापन सौंपा है. खटीक समाज के लोगों का आरोप है कि देहात पुलिस के शिव कुमार चतुर्वेदी उर्फ मिंटू एवं अन्य दो आरक्षकों द्वारा समाज के कुछ युवकों से मारपीट कर जबरन पैसे छुड़ाए हैं. वहीं खटीक समाज ने आरक्षकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल देहात इलाके में खटीक समाज द्वारा बकरों का व्यापार किया जाता है. खटीक समाज के संजीव खटीक, लाला खटीक, झल्लू खटीक और आपू खटीक इंदरगढ़ से ट्रक भरकर बकरे हैदराबाद ले जा रहे थे. तभी देहात थाना में पदस्थ आरक्षक मिंटू और अन्य दो आरक्षकों ने ट्रक रोका और तलाशी ली. उन्हें बताया गया कि हम बकरों के खरीद-फरोख्त का व्यापार करते हैं और इंदरगढ़ से बकरे खरीद कर हैदराबाद बेचने के लिए जा रहे हैं. इतने में आरक्षक शिव कुमार चतुर्वेदी उर्फ मिंटू और अन्य दो आरक्षकों ने संजय, लाला, झल्लू और आपू के साथ-साथ ट्रक ड्राइवर कुलदीप सिकरवार और नीतू जितेंद्र राजपूत से मारपीट की. साथ ही ट्रक में रखे 10 हजार रुपए निकाल लिए. इसके बाद करीब रात करीब 2 बजे 20 हजार रुपए घर से मंगवाए. तब जाकर सुबह 5 बजे ट्रक और सभी को छोड़ा. साथ ही धमकी देते हुए कहा कि यदि किसी को बताया तो झूठे मामलों में फंसा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details