दतिया। मां पीतांबरा की नगरी दतिया एक बार फिर भक्ति के रंग में रंगी जा रही है. बुधवार को दतिया में पंडित प्रदीप मिश्रा की श्री पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा एवं पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए कलश यात्रा का भव्य आयोजन किया गया. स्थानीय स्टेडियम प्रांगण से कलश यात्रा का शुभारंभ किया गया. हजारों की संख्या में एक ही रंग के परिधान पहने महिलाएं सिर पर कलश रखकर चलती हुईं नजर आईं. दतिया की सड़कें हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजने लगीं. गुरुवार से 10 अक्टूबर सुबह 07:00 बजे से न्यू जेल परिसर में पार्थिव शिवलिंग निर्माण किए गए. दोपहर दो बजे से पंडित प्रदीप मिश्रा पार्थेश्वर शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे.
प्रदीप मिश्रा पहुंचे दतिया:मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के संरक्षण में होने जा रही इस कथा की कलश यात्रा में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद रहे. शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा दतिया पहुंच गए हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा सड़क मार्ग से दतिया पहुंचे हैं. जहां एक निजी होटल में वह ठहरेंगे. पंडित प्रदीप मिश्रा जिस होटल में ठहरेंगे उसका पंडित प्रदीप मिश्रा ने ही उद्घाटन किया है.