मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया के भांडेर में कमलनाथ की चुनावी सभा, कहा:'सीएम शिवराज के आगे अच्छे-अच्छे झूठे भी फेल' - दतिया के भांडेर में कमलनाथ की चुनावी सभा

दतिया के भांडेर में कमलनाथ चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां बड़ी संख्या में लोग पूर्व सीएम की सभा में इकट्ठा हुए. वहीं सभा के दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा.

Kamal Nath in the election meeting
चुनावी सभा में कमलनाथ

By

Published : Oct 5, 2020, 10:12 PM IST

Updated : Oct 5, 2020, 11:03 PM IST

दतिया। उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही कांग्रेस और बीजेपी ने चुनावी रैलियां और सभाएं करना शुरू कर दी है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ आज दतिया के भांडेर में चुनावी सभा करने पहुंचे. जहां पूर्व सीएम की सभा में जनसैलाब उमड़ा. सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ की चुनावी सभा

पूर्व सीएम भांडेर विधानसभा पर प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के समर्थन में जनसभा संबोधित करने पहुंचे. पूर्व सीएम ने सभा में कहा कि भारत जैसे देश में कई संप्रदाय और समाज के लोगों का समावेश है. वैसे ही कांग्रेस में भी सभी संप्रदाय और जातियों को एक नजरिए से देखा जाता है. उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान जैसा झूठा कोई नहीं है. उनके आगे अच्छे-अच्छे झूठे फेल हैं.

कमलनाथ ने कहा कि शिवराज सिंह आज कल जेब में एक नहीं दो-दो नारियल लेकर चल रहे हैं, जहां मौका मिलता है वहीं शिलान्यास कर देते हैं. वह पिछले 15 साल से 15,000 घोषणा कर चुके हैं. वहीं बीजेपी द्वारा कांग्रेस सरकार गिराने पर कमलनाथ ने हमला बोलते हुए कहा कि हमें प्रदेश में केवल 11 महीने की सरकार चलाने को मिली. बीजेपी 15 साल से प्रदेश में झूठ की राजनीति चला रही है, हमारी सरकार को सौदेबाजी कर नोट के दम पर गिरा दिया. जबकि हमने वोट के दम पर सरकार बनाई थी.सभा में मौजूद बड़ी संख्या में आए कार्यकर्ताओं की भीड़ देखकर कमलनाथ अभिभूत हो गए. उन्होंने कहा सभी को देखकर मुझमें शक्ति आई और मैं ऊर्जावान हुआ हूं. उन्होंने कहा छोटे सौदे छुप जाते हैं

Last Updated : Oct 5, 2020, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details