दतिया। मध्यप्रदेश में चल रही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minster Jyotiraditya Scindia) और शिवराज सरकार की जुगलबंदी की भक्ति का उदाहरण प्रदेश के गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा के गढ़ में खुलकर सामने आने लगा है, जहां प्रभारी मंत्री ने बिजली विभाग को सीधे चुनौती दे डाली है, मंत्री ने कहा कि दतिया में महाराज सिंधिया का नाम खराब नहीं होने दूंगा, बिजली विभाग (Electricity Department) के सारे नोटिस फाड़कर फेंक दो. बिजली विभाग ने बकायेदारों से वसूली के लिए नोटिस चस्पा किया था.
इन दिनों दतिया जिले के प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) की भक्ति के लिए खासा चर्चा में हैं, जो अपनी दो टूक बात से भांडेरवासियों की शक्ति बन गए हैं. प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा 15 अगस्त को दतिया जिले के प्रवास पर थे, जहां सर्किट हाउस में भांडेर के लोग बिजली विभाग की मनमानी की शिकायत लेकर पहुंचे थे. वहीं मंत्री ने व्यापारियों से कहा कि सिंधिया मेरे आका हैं और मैं उनका सेवक और चपरासी हूं. मै यहां सिंधिया को नीचा नहीं देखना चाहता हूं. इसलिए बिजली विभाग द्वारा दिये गए सभी नोटिस फाड़कर फेंक दो. कलेक्टर-एसपी (Collector SP my Servant) से डरने की जरूरत नहीं है. ये हमारे नौकर हैं, हम इनके नौकर नहीं हैं.