दतिया।दतिया जिला आबकारी विभाग की उड़नदस्ता टीम ने जिगना थाना क्षेत्र के कटीली रोड पर बने कच्ची शराब के कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई करते हुए हजारों रुपए की गुड़ लहान एवं कच्ची शराब नष्ट की है.कार्रवाई के दौरान मौके से तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपी भागने में सफल हुए.
दतियाः आबकारी विभाग ने की छापामार कार्रवाई, भारी मात्रा में कच्ची शराब बरामद - कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई
दतिया में कटीली रोड पर बने कच्ची शराब के कंजर डेरा पर छापामार कार्रवाई की गई. मौके से भारी मात्रा में गुड़-लहान व कच्ची शराब बरामद की गई.
जानकारी के अनुसार वर्तमान में जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त मध्य प्रदेश-नशा मुक्ति दतिया अभियान के तहत कलेक्टर संजय कुमार एवं जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन के निर्देशन में जिला आबकारी टीम ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
मौके से 500 किलोग्राम गुड़-लहान, 115 बल्क लीटर हाथ भट्टी शराब और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है. आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस कार्रवाई में अवैध शराब बनाने का सामान भी बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 72 हजार रूपए बताई जा रही है.