दतिया। संपूर्ण भारत में कोरोना वायरस को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. इसमें सबसे ज्यादा परेशानी मजदूरों को उठानी पड़ रही है. कई राज्यों में मजदूरों का पलायन जारी है. पलायन के दौरान दतिया आने वाले मजदूरों को उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी सीमा पर रोक दिया. जिस पर दतिया और झांसी पुलिस में जमकर टकराव हुआ.
झांसी पुलिस ने हजारों मजदूरों को सीमा पर रोका, दोनों राज्यों के पुलिस में हुआ टकराव - मजदूरों का पलायन
लॉकडाउन के कारण अपने घर के लिए निकले मजदूरों को कई परेशानियों का सामना कर पड़ रहा है. इस सिलसिले में पैदल और ट्रक से दतिया के लिए निकले मजदूरों के समूह को आज उत्तर प्रदेश पुलिस ने झांसी सीमा पर रोक लिया. इस कारण दोनों राज्यों की पुलिस में इस बात पर काफी बहस हुई.
सोमवार को दोपहर 12 बजे से ग्वालियर-झांसी हाइवे पर हजारों की संख्या में पैदल ओर ट्रकों में भरकर निकल रहे मजदूरों को झांसी की सीमा पर रोक लिया गया था. देखते ही देखते हजारों की संख्या में दतिया रोड पर मजदूरों का जमावड़ा लग गया और मजदूरों में बच्चे और महिलाएं भूख-प्यास से तड़पने लगे. इसकी जानकारी पर दतिया कलेक्टर और एसपी को दी गई. सूचना पाकर सीमा पर कलेक्टर, अपर कलेक्टर, एसडीएम, एसपी, एसडीओपी सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा.
सीमा पर मजदूरों को रोकने को लेकर दतिया प्रशासन ने झांसी पुलिस से समन्वय स्थापित करने की कोशिश की. लेकिन मजदूरों के पलायन को लेकर दतिया प्रशासन और झांसी प्रशासन के अधिकारियों को बीच जमकर बहस हुई. कई बार सीमा पर बैरिकेड लगाने पर दोनों तरफ की पुलिस झगड़ती नजर आई.