मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भाई दूज पर जेल प्रशासन ने बहनों को नहीं करने दी भाइयों से मुलाकात - कोरोना वायरस

दतिया जिले में भाई दूज के अवसर पर हजारों की संख्या में आई बहनों को जेल में बंदियों से मिलने के लिए मना कर दिया गया, जिस पर वह भड़क गई. हालांकि सामूहिक खुली मुलाकात से मना करने का कारण कोरोना वायरस भी बताया जा रहा है.

Jail administration did not allow sisters to celebrate bhaidujh
बहनों को नहीं दी गई भाई दूज मनाने की अनुमति

By

Published : Mar 11, 2020, 11:29 PM IST

Updated : Mar 11, 2020, 11:54 PM IST

दतिया। देशभर में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं एक दिन बाद होने वाले भाईदूज पर्व को लेकर बहनों में उत्साह होता है, लेकिन यह तब फीका हो गया जब जिले की सर्किल जेल में भाई दूज के अवसर पर बंदियों को टीका करने पहुंची बहनों को जेल प्रशासन ने खुली मुलाकात करने से मना कर दिया. प्रतिबंध लगाने का कारण कोरोना वायरस भी कहा जा रहा है.

बहनों को नहीं दी गई भाई दूज मनाने की अनुमति

भाई दूज पर हजारों की संख्या में महिलाएं अपने भाइयों को तिलक करने पहुंची थी, जहां जेल प्रशासन ने केंद्रीय जेल ग्वालियर के आदेश का हवाला देते हुए उनसे मिलने के लिए मना कर दिया, जिस पर महिलाएं भड़क गई और जेल के सामने रोड जाम कर दी. हालांकि जेल प्रशासन ने महिलाओं को फोन यानी इंटरकॉम के जरिये मुलाकात करने की बात कही, लेकिन महिलाओं ने इससे इंकार कर दिया. जेल में हंगामा और जाम की स्थिति निर्मित होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिलाओं को समझाने की कोशिश की.

Last Updated : Mar 11, 2020, 11:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details