मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी से प्रेरित होकर मोनिका झा लोगों को कर रही हैं जागरूक - Rescue Aware

दतिया जिले की इंदरगढ़ कस्बे के समीप ग्राम पचोखरा की मोनिका झा करोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन- रात मेहनत कर ग्राम वासियों को जागरूक कर रही हैं.

Monica Jha making people aware to protect against corona virus in Datia district
दतिया जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए मोनिका झा लोगों को कर रही जागरूक

By

Published : Apr 30, 2020, 3:46 PM IST

दतिया। कोरोना वायरस से फैली महामारी से बचाव के लिए कई समाजसेवी संस्थाएं और लोग तरह-तरह के जतन कर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. इसी कड़ी में दतिया जिले की इंदरगढ़ कस्बे के समीप ग्राम पचोखरा की मोनिका झा करोना संक्रमण से बचाव के लिए दिन- रात मेहनत कर ग्राम वासियों को जागरूक कर हर संभव मदद कर रही हैं.

दरअसल दतिया जिले की इंदरगढ़ कस्बे के समीप, ग्राम पचोखरा गरीब परिवार में जन्मी मोनिका झा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को जागरूक कर रही हैं. मोनिका झा ग्राम वासियों को मास्क लगाकर काम करने और घर से बाहर ना निकलने की समझाइश दे रही हैं, साथ ही सैनिटाइजर या साबुन से लगातार हाथ धोने को अपने आदत में शामिल करने की बात बताकर लोगों को जागरूक कर रही हैं. इतना ही नहीं गांव में जगह-जगह दीवारों पर स्लोगन लिखकर भी लोगों को जागरूक कर रही हैं.

आपको बता दें कि, मोनिका एक गरीब परिवार से हैं जिनकी तीन बहने, एक भाई और माता- पिता के साथ एक झोपड़ी में रहती हैं. उनका छोटा भाई गरीबी के चलते मजदूरी के साथ-साथ पढ़ाई भी करता है. मोनिका के पिता खेतों में मजदूरी कर परिवार चलाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details