दतिया। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनने वाली रोड का स्थानीय सांसद और विधायक ने भूमि पूजन किया. ये मेन रोड़ थरेट से टोड़ा पहाड़ तक बनाई जाएगी, जिसकी कुल लागत 6 करोड़ 32 लाख है. इस सड़क की कुल लंबाई 5.10 किलोमीटर है. भूमिपूजन क्षेत्रीय सांसद संध्या राय और विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने किया.
उल्लेखनीय है कि टोड़ा, पहाड़, बसई, कंजौली, चपरा ,पहाड़ी, सहित अन्य गांव के ग्रामीण लंबे समय से रोड बनाने की मांग कर रहे थे. जिसका भूमि पूजन गुरुवार को टोड़ा गांव में किया गया. विधायक कुंवर घनश्याम सिंह ने क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद संध्या राय से मांग करते हुए कहा कि, टोड़ा गांव में सिंध नदी पर पुल बन जाने से ग्वालियर की दूरी 25 से 30 किलोमीटर तक कम होगी और क्षेत्र का विकास होगा. हजारों बेरोजगार युवा रोजी- रोटी की तलाश में ग्वालियर आते- जाते हैं, उनको लाभ होगा और क्षेत्र सीधा महानगर से जुड़ जाएगा.