दतिया। इन्दरगढ़ जावेद सीमेंट एजेंसी पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. व्यापारी दुकान छोड़कर नदारद हो गया. आज अचानक दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में संचालित एक सीमेंट एजेंसी जिसका नाम मोहम्मद जावेद सीमेंट एजेंसी के नाम से संचालित है, वहां आयकर विभाग की टीम ने रेड डाली.
सीमेंट एजेंसी पर आयकर का छापा, दुकान छोड़कर व्यापारी हुआ नदारद
दतिया में इन्दरगढ़ जावेद सीमेंट एजेंसी पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा. कार्रवाई के पहले ही व्यापारी दुकान से नदारद हो गया.
आयकर का छापा
रेड के दौरान दुकान मालिक जावेद अचानक कहीं गायब हो गया. आयकर विभाग की टीम रिकॉर्ड जप्त कर जांच करने में जुटी हुई है. ग्राम पंचायत सचिव पंचायतों में होने बाले विकास कार्यों के लिये अधिकांश इसी फर्म से होता है. सीमेंट आयरन सरिया और गिट्टी की सप्लाई का कार्य इस कार्रवाई में आयकर विभाग की टीम में असिस्टेंट कमिश्नर अमीश उपाध्याय डिस्ट्रिक्ट ऑफीसर अमित कुमार शर्मा सहित विभागीय अमला है. जो कि कार्रवाई में जुटा हुआ है.