दतिया नगर पालिका परिषद ने पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने नेकी की दीवार का किया उद्घाटन - Datia
पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने नेकी की दीवार का उद्घाटन किया गया. न्की की दीवार की खासियत यह है कि यहां पर आप किसी भी वस्तु को रख सकते हैं और अपनी जरुरत की चीजों को यहां से ले जा सकते हैं.
दतिया। नगर पालिका परिषद द्वारा पीतांबरा पीठ मंदिर के सामने नेकी की दीवार का उद्घाटन नगरपालिका के एसआई अनुपम पाठक ने किया. इस नेकी दीवार के तहत योजना के तहत कार्य किया जाएगा. जैसे कि जो आपके पास अधिक है यहां छोड़ जाएं जो आपकी जरूरत का है यहां से ले जाएं. किसी भावनाओं के साथ हर जरूरतमंद की जरूरत को पूरा करने के उद्देश्य नेकी की दीवार नगर पालिका दतिया द्वारा खोली गई है.
कार्यक्रम इस महत्वपूर्ण योजना का शुभारंभ दतिया नगर पालिका स्वक्षता अधिकारी अनुपम पाठक के द्वारा फीता काटकर किया गया और सभी को शुभकामनाएं देते हुए इस नेकी की दीवार में हर तरह से सहयोग करने की अपील की. इस अबसर पर उप स्वच्छता पर्यवेक्षक नीति श्रीवास्तव, आशीष अग्रवाल ललित, विक्की , ठेकेदार राम मिलन सिंह एवं नगरपालिका कर्मचारी उपस्थित रहे.