मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एसपी ने दिखाई 'FIR आपके द्वार' प्रॉजेक्ट को हरी झंडी, घर-घर जाकर पुलिस दर्ज करेगी एफआईआर - People will not have to go to the police station

दतिया में एसपी ने FIR आपके द्वार प्रॉजेक्ट को हरी झंडी दिखाई. आज से घर-घर जाकर पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी.

'FIR Aapke Dwar' project inaugurated in Datia
'FIR आपके द्वार' प्रॉजेक्ट को हरी झंडी

By

Published : May 11, 2020, 2:42 PM IST

दतिया।प्रदेश की भाजपा सरकार ने राज्य में FIR आपके द्वार पायलेट प्रॉजेक्ट योजना का शुभारंभ किया है. जिसके तहत दतिया मुख्यालय पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूबे के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा में योजना के शुभारंभ का लाइव प्रसारण दिखाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने FIR आपके द्वार प्रोजेक्ट में शामिल डायल 100 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

'FIR आपके द्वार' प्रॉजेक्ट को हरी झंडी

इस प्रोजेक्ट में लोगों को पुलिस थाने पर जाने की जरूरत नहीं होगी. इस प्रोजेक्ट से सोशल डिंस्टेसिंग का भी पालन होगा और थाने में किसी भी तरह की भीड़ नहीं होगी. अब लोग मौके पर डायल 100 में ही एफआईआर दर्ज करा सकते हैं.

अब फरियादी को थाने नहीं जाना पड़ेगा. यह सुविधा अब प्रदेश सरकार ने आम जनता के सहयोग के लिए चालू की है. जिसका शुभांरभ आज से किया गया है. यह प्रोजेक्ट आमजन के लिए सुविधाजनक है इस योजना से लोगों को थाने तक आने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. इस प्रोजेक्ट के शुभांरभ करने के लिये एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी आरडी प्रजापति, एसडीओपी गीता भरद्वाज सभी थाना प्रभारी और कर्मचारी मुख्य रूप से मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details