दतिया:किसानों के समर्थन मे दतिया जिला कांग्रेस ने नारेबाजी करते हुए बाजार को बंद कराया और नगर के व्यपारियों से बंद को लेकर सहयोग मांगा. हालांकि भारत बंद का आह्वान पूरे देशभर में होने की वजह से दुकानदारों के प्रतिष्ठान पहले से ही बंद थे. लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही कि किसानों के नाम पर किए गए भारत बंद में जिले का एक भी किसान संगठन बंद कराने नहीं आया और ना ही किसी भी प्रकार का ज्ञापन प्रशासन को सौंपा
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कराया बंद सड़कों पर उतरी कांग्रेस
केवल कांग्रेसी नेता ही बाजार को बंद कराते हुए नजर आए. जिसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष नाहर सिंह यादव और भानु ठाकुर और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए, इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और कृषि कानून का विरोध किया गया.
पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था भारत बंद को लेकर दतिया पुलिस किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेना चाहती थी. जिसको लेकर दतिया पुलिस अधीक्षक कल से ही बंद को लेकर बैठक कर चुके थे, और अधिकारियों को निर्देश दे चुके थे. जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह सुरक्षा बढ़ा ली थी. पूरा बंद शांतिपूर्ण तरीके से रहा. इस दौरान दतिया पुलिस अधीक्षक ने जगह-जगह भ्रमण भी किया.
प्रदर्शनकरियों ने दी श्रद्धांजलि
वहीं कुछ किला चौक पर 2 मिनट का मौनधारण कर श्रद्धांजलि दी गई. जिसके बाद तहसीलदार दतिया को भी ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देने वालों मे कांग्रेस जिलाध्यक्ष नहार सिंह यादव, पंजाब सिंह यादव, भानू ठाकुर, अन्नू पठान, दीपेंद्र पुरोहित. अमरीश बाल्मीक, ब्रजेन्द्र बेस सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे.