मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कार्रवाई के बाद भी अवैध खनन से बाज नहीं आ रहे रेत माफिया - datia latest news

दतिया जिले में लगातार अवैध रेत का खनन-परिवहन जारी है, पुलिस का कहना है कि लगातार कार्रवाई के बाद भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहे हैं.

police
पुलिस थाना

By

Published : Jun 17, 2020, 7:20 PM IST

दतिया। जिले के सेवड़ा अनुभाग में पुलिस रेत माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है, इसके बावजूद रेत माफिया बाज नहीं आ रहे हैं. जिले में लगातार रेत का अवैध खनन और परिवहन जारी है और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अवैध परिवहन को अंजाम दे रहे हैं.

सेवड़ा अनुभाग में बड़ी मात्रा में रेत का अवैध खनन किया जा रहा है, जिसको लेकर पुलिस भी लगातार सक्रियता से कार्य कर रही है, रेत माफिया के बुलंद हौंसले को देखते हुए पुलिस की नाकामी भी सामने आ रही है. रेत माफिया खनन से बाज नहीं आ रहे हैं और देर रात सिंध नदी को छलनी कर रहे हैं.

सेवड़ा अनुभाग एसडीओपी ने बताया कि जब से उनकी पदस्थापना हुई है, तब से रेत माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अंकुश लगाने का प्रयास किया गया है, जो आगे भी जारी रहेगा. पुलिस से आंख मिचौली का खेल खेल रहे खनन माफिया सूरज ढलते ही खनन में जुट जाते हैं और सरकारी राजस्व की हानि कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details