मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महामारी के दौर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

दतिया जिले में कोरोना के समय जरूरतमंद, गरीब, असहाय परिवारों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य, स्वास्थ्य, परिवहन आदि में सहयोग करने वालों का सम्मान किया गया.

Datia
Datia

By

Published : Feb 13, 2021, 10:30 PM IST

दतिया। कोविड-19 वैश्विक सर्वव्यापी महामारी 2020 व लॉकडाउन के दौरान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनीता यादव के मार्गदर्शन में जरूरतमंद, गरीब, असहाय परिवारों को उनकी आवश्यकता अनुसार खाद्य, स्वास्थ्य, परिवहन आदि में सहयोग करने व शासकीय सेवाओं और सुविधाओं को मुहैया कराने में जिले भर में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक के मार्गदर्शन में पैरालीगल वॉलेंटियर/ बालमित्र रामजीशरण राय, पैरालीगल वॉलेंटियर, पैरालीगल वॉलेंटियर शाहजहां कुरैशी, पैरालीगल वॉलेंटियर सरदार सिंह गुर्जर व पैरालीगल वॉलेंटियर बलवीर पांचाल द्वारा उल्लेखनीय उत्कृष्ट कार्य करने हेतु राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया.

कोरोना वरियर्स का सम्मान

कोविड-19 वैश्विक सर्वव्यापी महामारी 2020 एवं लॉकडाउन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पीएलव्ही को सम्मानित करने हेतु जिला न्यायालय में 13 फरवरी 2021 को सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि सुनीता यादव जिला एवं सत्र न्यायाधीश विशिष्ट अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश हितेंद्र द्विवेदी एवं अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश खटीक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैरालीगल वॉलेंटियर रामजीशरण राय, शाहजहाँ कुरैशी, सरदार सिंह गुर्जर एवं बलबीर पांचाल को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए उनके कार्यों को रेखांकित करते हुए भविष्य में और अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया ताकि जरूरतमंदों और वंचित वर्ग के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े.

इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनीता यादव द्वारा जिले में किए गए कार्यों को विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने की बात कही साथ ही उनके द्वारा आश्वस्त किया गया कि जहां भी हमारे निर्देश हो या मार्गदर्शन की जरूरत हो हम सदैव तत्पर हैं एडीजे हितेंद्र द्विवेदी द्वारा समस्त सम्मानित हुए पीएलव्ही को बधाई देते हुए और अधिक प्रभावी कार्य करने की अपील की एडीजे दिनेश खटीक द्वारा विधिक सेवा प्राधिकरण की तरफ से आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों व अभियानों में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु सम्मानित हुए पीएलव्ही की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details