मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया के बड़ौनी पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, PM आवास के 89 हितग्राहियों की दी योजना की अंतिम किस्त

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने बड़ौनी में 89 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त की राशि वितरित की.

Home Minister Narottam Mishra reaches badaunee in Datia
बड़ौनी पहुचें गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 5, 2020, 10:06 PM IST

दतिया।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के दौरे पर पहुंचे जहां उन्होंने बड़ौनी में 89 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त की राशि वितरित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि दतिया में गरीब के मकान का सपना साकार होगा.

पूजा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया

नरोत्तम मिश्रा दतिया के चार दिवसीय प्रवास पर हैं, जहां उन्होंने श्री पीतांबरा पीठ मंदिर में पूजा अर्चना की. उइसके अलावा उन्होंने खंडेश्वर महादेव पर जलाभिषेक और शनि देव मंदिर पर भी पूजा अर्चना की. नरोत्तम मिश्रा ने अपने निवास पर जनसुनवाई का आयोजन किया, जहां उन्होंने आम लोगों की समस्याएं सुनी एवं निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया.

प्रवास के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी पहुंचकर शासकीय हाईस्कूल के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में 89 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की अंतिम किस्त 25 लाख रूपये की राशि के चैक वितरित किए. इस कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत बड़ौनी के निवासियों द्वारा 51 किलो की माला पहनाकर गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details