दतिया। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरीब परिवारों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान वितरित किया. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब परिवारों को तीन माह का खाद्यान निःशुल्क बांटा. गृह मंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार कोरोना के संकट काल में गरीबों के साथ खड़ी है. गरीबों को खाद्यान लेने में परेशानी न आये, इसके लिए तीन माह का एक साथ खाद्यान निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है.
दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, गरीब परिवारों को बांटा किया अनाज - Free food grains distributed to the poor
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गरीब परिवारों को तीन माह का निःशुल्क खाद्यान वितरित किया.
दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने लाला के ताल दतिया में 10 गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान के पैकेट प्रदान किये कलेक्टर ने इस मौके पर बताया कि पूर्व से चयनित जिले के एक लाख गरीब परिवारों का सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अप्रैल-मई एवं जून तीन माह का एक मुश्त खाद्यान प्रति व्यक्ति 5 किलो प्रतिमाह के मान से निःशुल्क वितरित किया जा रहा है. वितरित खाद्यान में गेंहू, चावल और मोटा अनाज में ज्वार एवं बाजरा शामिल है.