दतिया।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया में अपने दो दिवसीय प्रवास पर पहुंचे हैं, इस दौरान शनिवार को मंत्री नरोत्तम मिश्रा गंधारी और लरायटा गांव पहुंचे, जहां ग्रामीणों और समर्थकों ने उनका जमकर स्वागत किया. गृहमंत्री के प्रवास के दौरान प्रदेश के एक और मंत्री तुलसी सिलावट भी दतिया में ही मौजूद थे, गृहमंत्री ने उनसे भी मुलाकात की और एक कार्यक्रम में पौधरोपण किया.
दतिया: गृहमंत्री ने किया पौधरोपण, मंत्री तुलसी सिलावट से की मुलाकात - दतिया में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री तुलसी सिलावट से की मुलाकात
दतिया पहुंचे प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने पौधरोपण किया, इसी दौरान गृह मंत्री ने कुछ समय के लिए दतिया प्रवास पर पहुंचे जलसंसाधन मंत्री तुलसी सिलावट से भी मुलाकात की.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गंधारी और लरायटा गांव पहुंचकर सभी ग्रामीणों से हालचाल पूछा और उनकी समस्याओं से रूबरू हुए. इस दौरान गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ग्रामीणों को हैंड सैनेटाइजर और जरुरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की. गृह मंत्री ने ग्रामीणों के साथ पौधरोपण भी किया. वहीं अचानक दतिया प्रवास पर कुछ समय के लिए पहुंचे प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने मां पीताम्बरा के दर्शन कर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से उनके बंगले राजघाट पहुंचकर मुलाकात की, जहां बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल माला पुष्प गुच्छ भेंटकर मंत्री तुलसी सिलावट का स्वागत किया. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.