दतिया।अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने नायब तहसीलदार को निंलबित कर दिया. दरअसल जब गृहमंत्री ने भरे मंच से नायब तहसीलदार को आवाज लगाई तो नायब तहसीलदार उपस्थित नहींं हुए. जिसके बाद मौके पर ही गृहमंत्री ने तहसीलदार को हटा दिया. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया के घोसड़ा हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल हुए. बडोनी नगर में आयोजित कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये जाने के बाद बड़ोनी तहसीलदार सुनील वर्मा को निलंबित कर दिया है. कार्यक्रम में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नगर के 59 हितग्राहियों को राशन पात्रता पर्ची का वितरण कर लाभान्वित किया.
गृहमंत्री के तीन बार पुकारने पर भी नहीं पहुंचे नायब तहसीलदार, निलंबित - Datia News
दतिया पहुंचे गृह मंत्री ने नायब तहसीलदार को निलंबित किया. गृह मंत्री घोसड़ा हितग्राहियों के कार्यक्रम में शामिल हुए थे.
![गृहमंत्री के तीन बार पुकारने पर भी नहीं पहुंचे नायब तहसीलदार, निलंबित Home Minister Dr. Narottam Mishra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10447953-thumbnail-3x2-shah.jpg)
गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा
गृह मंत्री नायब तहसीलदार को निंलबित किया
कार्यक्रम के दौरान पात्रता पर्ची वितरण के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तीन बार तहसीलदार को मंच से बुलाया, लेकिन वह बडोनी तहसीलदार होने के नाते तहसीलदार सुनील वर्मा कार्यक्रम में उपस्थित नहीं थे. जिस पर यह गृहमंत्री को नगावर गुजरी ओर मंच से मंत्री तहसीलदार को निलंबित करने की घोषणा कर दी. इस दौरान नपा अध्यक्ष सावित्री सूत्रकार, बीजेपी नेता कप्तान कुशवाह सहित नपा अधिकारी कर्मचारी बडोनी उपस्थित रहे.
Last Updated : Jan 31, 2021, 5:00 PM IST