मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा, करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन - नरोत्तम मिश्रा पहुंचे कस्बा बसई

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. वहीं लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

Narottam Mishra
गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Sep 26, 2020, 7:20 PM IST

Updated : Sep 26, 2020, 9:36 PM IST

दतिया । प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दो दिवसीय प्रवास के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ और शनि मंदिर पर पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में कई विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया.

अपने विधानसभा क्षेत्र के कस्बा बसई में मंत्री ने गौशाला सहित 4.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया. वहीं 1 करोड़ 56 लाख के विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया. जनता को संबोधित करते हुए मंत्री ने प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया.

नरोत्तम मिश्रा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार गांव, गरीब, किसान, झुग्गी-झोपड़ी के लोगों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गांव, गरीब और किसान की हितैषी है. प्रदेश सरकार ने किसानों को मिलने वाली स्वीकृत राशि में बढ़ोतरी की है. वहीं गायों की दुर्दशा को देखते हुए गौशालाओं का निर्माण किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 26, 2020, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details