मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गृह मंत्री ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का लिया जायजा - गृह मंत्री डाॅक्टर नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री डाॅक्टर नरोत्तम मिश्रा ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का जायजा लेने बड़ौनी तहसील पहुंचे. यहां उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को खराब फसलों का सर्वे कराने के निर्देश दिए.

Home Minister Narottam Mishra inspected damaged crops
गृह मंत्री ने ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों का लिया जायजा

By

Published : Mar 21, 2021, 12:21 PM IST

दतिया। शुक्रवार को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रदेश के गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने बड़ौनी तहसील के विभिन्न गांवों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की. वहीं इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को ओलावृष्टि से फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराने के निर्देश दिए.


सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी
इस दौरान उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से फसलों के नुकसान के आकलन के लिए जिला प्रशासन को सर्वे कराने के निर्देश दिए गए है. सर्वे उपरांत नियमानुसार पात्र किसानों को शासन से सहायता राशि उपलब्ध कराई जायेगी. इस दौरान अपर कलेक्टर एके चाॅदिल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी अशोक सिंह चैहान सहित जनप्रतिनिधि उपिस्थत रहे.

दतिया को सौगात: गृह मंत्री ने विकास कार्यों का खोला पिटारा

गौरतलब है कि, फसलों को हुए नुकसान के आकलन के लिए जिला प्रशासन ने सर्वे दलों का गठन कर दिया हैं. यह सर्वे दल गांव में जाकर प्रभवित हुई फसलों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details