मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन

मध्यप्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर प्याऊ का उद्घाटन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Home Minister Narottam Mishra inaugurates the marriage
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया प्याऊ का उद्घाटन

By

Published : May 25, 2020, 4:29 PM IST

दतिया। मध्य प्रदेश के गृह और स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने आम लोगों से मुलाकात कर प्याऊ का उद्घाटन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. नरोत्तम मिश्रा ने संकट की इस घड़ी में लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद कर रहे समाजसेवी संस्थाओं और लोगों की तारीफ भी की.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया प्याऊ का उद्घाटन

दरअसल, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरे पर दतिया विधानसभा पहुंचे. जहां उन्होंने मानव जन कल्याण संस्थान दतिया द्वारा जरूरतमंद लोगों की सेवा के संकल्प को लेकर दतिया जिले के झांसी चुंगी ओवर ब्रिज के नीचे निशुल्क प्याऊ का उद्घाटन भी किया.

मानव जन कल्याण संस्थान और मुखबधिर आवासीय विद्यालय के संचालक सुख सिंह गौतम द्वारा इस अवसर पर जानकारी दी गई, कि प्रवासी राहगीरों जरूरतमंद और आम जनमानस को जल सेवा प्रदान करने के लिए संस्था सदस्य एवं दानदाताओं के अथक प्रयास से शीतल जल सेवा निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया गया है.

उद्घाटन के दौरान एसके जैन, अमित शर्मा, अमित महाजन, नवेन्दु चतुर्वेदी, परमानंद तिवारी, राजू दन्तरे, मनीष तिवारी, कदम सिंह जादोन, पुनीत टिलवानी, अमित कुमार गौतम, मयंक दित्य, सोमेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details