दतिया।गृह मंत्री डॉक्टर नरोतम मिश्रा ने सहकारिता कर्मचारियों के सम्मेलन में हुए शामिल कार्यकर्ता एव जनप्रतिनिधियों से की मुलाकात. मंत्री नरोतम मिश्रा अपने दतिया प्रवास के दौरान राजघाट काॅलोनी पहुंचे जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की. तो वही कुछ कार्यकर्ताओ ने मंत्री नरोत्तम का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया. इसके साथ ही गृहमंत्री ने नागरिकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए.
गृह मंत्री नरोतम मिश्रा सहकारिता कर्मचारियों के सम्मेलन में हुए शामिल - Datia News
इन दिनों मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया आवास पर है. रविवार को गृहमंत्री सहकारिता कर्मचारियों के सम्मेलन में शामिल हुए.
गृह मंत्री डॉक्टर नरोतम मिश्रा
जिसके बाद वह दतिया के पटवारी फार्म हाउस में जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में शामिल हुए. इस अवसर पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों ने मंत्री की अगवानी की और बुक्के शॉपकर सम्मान किया. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कर्मचारियों से उनके क्रियाकलापों की जानकारी ली और सभी को क्षेत्रीय किसानों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए.