मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया: गृहमंत्री ने बसई स्वास्थ्य केंद्र में 10 ऑक्सीजन बेड का किया शुभारंभ - Datia administration

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बसई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर 10 ऑक्सीजन बेड का शुभारंभ किया. साथ ही उन्होंने करीब 500 गरीब परिवारों के बीच राशन बांटे.

Home Minister Narottam Mishra
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

By

Published : May 16, 2021, 1:35 PM IST

दतिया।जिले में तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बसई स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर 10 ऑक्सीजन बेड का शुभारंभ किया है. साथ ही ऑक्सीजन मशीन सिलेंडर की आरती उतारकर किया पूजन. कार्यक्रम के दौरान डीएम संजय कुमार, जनपद सीईओ गिर्राज दुबे, एसडीओपी सुमित अग्रवाल कोतवाली बीजेपी पदाधिकारी उपस्थित रहे.

गृहमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में 10 ऑक्सीजन बेड का किया शुभारंभ

ऑक्सीजन सुविधा मिलने के बाद लोगों में खुशी की लहर

बसई कस्बा में स्वास्थ्य केंद्र के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन सुविधा मिलने के बाद चिकित्सा विभाग और कस्बे के लोग बहुत खुश हैं. इस दौरान गृह मंत्री ने दतिया शहर में कोरोना से हुई मौत लोगों के परिजनों से अपनी शोक संवेदना व्यक्त की. साथ ही नगर महामंत्री जितेंद्र मेवाफरोश की माताजी विमला देवी जी के निधन पर भी उन्होंने शोक संवेदना व्यक्त की.

गृहमंत्री ने स्वास्थ्य केंद्र में 10 ऑक्सीजन बेड का किया शुभारंभ

MP: CM शिवराज ने कोरोना कर्फ्यू हटाने के दिए संकेत, बुरहानपुर में दी जा सकती है ढील

ग्रहमंत्री मिश्रा ने वृंदावन धाम में अन्नदान सेवा समिति कार्यक्रम में पहुंचकर 500 गरीब परिवारों को निशुल्क राशन बांटे. इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में सभी दतिया वासी एकजुट होकर गरीब और जरूरतमंदों के साथ खड़े हैं. उनको किसी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. इस अवसर पर समिति के कार्यकर्ता अमित महाजन, दीपक सचदेवा, शैलेंद्र यादव, अरुण तिवारी, छोटे राजा, और गुर्जर लालचंद सहित कई मौजूद रहें. आडवाणी अनुराग चौधरी सिल्लन साहू राजू त्यागी एवं संघर्ष यादव उपस्थित रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details