दतिया।गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय प्रवास पर दतिया अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने 130 हितग्राहीयो को प्रधानमंत्री आवास के तहत एक करोड़ 30 लाख की सहायता राशि प्रदान की.
गृह मंत्री ने 130 हितग्राहियों को बांटी एक करोड़ 30 लाख की राशि
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा अपने दो दिवसीय प्रवास पर दतिया अपने विधानसभा क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम में शिरकत की
उन्होंने बस स्टैण्ड स्थित 70 लाख रुपये से बनकर तैयार होने जा रही शीशी रोड़ का भूमिपूजन किया, जो की सीसी रोड नगर पालिका के अंतर्गत बनकर जल्द तैयार होगी. सीसी को बनाने वाले ठेकेदार के द्वारा अप्रैल माह में तैयार कर देने की बात कही गई है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पांच राज्यों में चुनाव के बिगुल बज जाने पर कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में प्रचार कर रहे हैं, अमित शाह पश्चिम बंगाल में प्रचार कर रहे हैं, जेपी नड्डा सम में है, राजनाथ सिंह केरल में है और पप्पू मछली पकड़ रहा है. फिर कहेंगे ईवीएम खराब है.