मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में अंत्योदय योजना के तहत खाद्यान वितरण

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने अंत्योदय योजना के तहत दतिया नगर के वार्ड क्रमांक एक और तीन में 30 गरीब परिवारों मेें से हर एक को 35 किलो खाद्यान के पैकेट निःशुल्क प्रदान किया. खाद्यान के पैकिट में गेंहूॅ, चावल, नमक, शक्कर आदि शामिल है.दतिया नगर पालिका को तीन पेयजल टैंकर भी सौंपे.

Home minister Datia visit
गृहमंत्री नें दिए टैंकर

By

Published : May 1, 2021, 9:15 PM IST

दतिया। गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने 30 गरीब परिवारों को खाद्यान प्रदान किया. अंत्योदय योजना के तहत दतिया नगर के वार्ड क्रमांक एक और तीन में 30 गरीब परिवारों मेें से हर एक को 35 किलो खाद्यान के पैकेट निःशुल्क प्रदान किया. खाद्यान के पैकिट में गेंहूॅ, चावल, नमक, शक्कर आदि शामिल है.

पेयजल की न हो किल्लत

गृह मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने दतिया नगर पालिका को तीन पानी के टैंकर भी सौंपे. मध्य प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि-विधायी विभाग के मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्रा ने गर्मी के मौसम में दतिया नगर के नगारिकों को पेयजल की समस्या न हो इसके लिए पेयजल हेतु तीन पानी टैंकर नगर पालिका दतिया को सौंपे. गृह मंत्री डाॅ. मिश्रा ने जिले के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शनिवार को राजघाट कालोनी में नगर पालिका को पेयजल हेतु तीन पानी के टैंकर सौंपे. डाॅ. मिश्रा ने कहा कि भीषण गर्मी में शहर के नागरिकों को पेयजल आपूर्ति करने में यह टैंकर काफी उपयोगी साबित होगा. इस अवसर पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, जिला आपूर्ति अधिकारी शैलेष शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल दुबे सहित तमाम जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

https://react.etvbharat.com/hindi/madhya-pradesh/city/bhopal/all-in-bunglow-is-positive/mp20210501183200692

ABOUT THE AUTHOR

...view details