मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया में 'तांडव' पर 'तांडव' जारी, हिन्दू जागरण मंच ने SDOP और TI को सौंपा ज्ञापन - हिन्दू जागरण मंच

दतिया में वेब सीरीज तांडव में दिखाए गए दृश्यों का हिन्दू जागरण मंच ने विरोध किया है, साथ ही SDOP और TI को ज्ञापन सौंपा है.

web-series-tandava
दतिया में 'तांडव' पर 'तांडव' जारी

By

Published : Jan 27, 2021, 8:08 AM IST

दतिया। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को कोतवाली पहुंचकर एसडीओपी सुमित अग्रवाल और कोतवाली टीआई रविन्द्र गुर्जर को तांडव वेब सीरीज के निर्देशक एवं कलाकारों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने के लिए ज्ञापन सौंपा है.

दतिया में 'तांडव' पर 'तांडव' जारी
  • वेब सीरीज तांडव का विरोध

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि जिस तरह से तांडव वेब सीरीज में हिन्दू देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक दृश्य फिल्माए गए हैं, उससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं, साथ ही फ़िल्म के माध्यम से देश में जातीय संघर्ष और अराजकता का वातावरण बने ऐसा भी प्रयास किया गया है, इस तरह के दृश्य देश की एकता, अखण्डता, सामाजिक और धार्मिक सौहार्द के लिए घातक हैं, और ऐसी वेब सीरीज एवं फ़िल्म बनाने वाले निर्माता निर्देशक, कलाकार के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाए.

ज्ञापन सौंपने वालों में संगठन के जिलाध्यक्ष रवि शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, जिला उपाध्यक्ष पप्पी त्यागी, मीडिया प्रभारी अंकित समाधिया, प्रशांत सेन, अंकित श्रीवास्तव, शिवम दुबे, शिवम रायकवार सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details