दतिया। ग्वालियर हाइवे पर मंगल ढाबा के पास तेज रफ्तार एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई. हादसे का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि एंबुलेंस पलटने के बाद सड़क किनारे स्थित गड्ढे में जा गिरी. हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक और शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
दतिया: तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत - DATIA news
ग्वालियर हाइवे पर मंगल ढाबा के पास बड़ा हादसा हुआ है. तेज रफ्तार एंबुलेंस पलटने से ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई है जबकि एक और शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया है.
![दतिया: तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत High speed ambulance overturned uncontrolled in Datia](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7428220-489-7428220-1590995650205.jpg)
दतिया: तेज रफ्तार एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत
एंबुलेंस ड्राइवर का नाम सतेन्द्र परिहार बताया जा रहा है. एक्सीटेंट की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक ड्राइवर का शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक के परिवारवालों को मामले की जानकारी दे दी गई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरु कर दी है.