मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने पीताम्बरा पीठ में किए दर्शन, कोरोना योद्धाओं ने सौंपा ज्ञापन

दतिया पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को स्वास्थ्य कर्मियों ने ज्ञापन सौंपा है. कोरोना योद्धाओं ने ज्ञापन में कहा है कि कोरोना काल में उन्होंने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है, अब उनकी छंटनी ना करके उन्हें स्थायी किया जाए.

Narottam Mishra reached Datia
दतिया पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

By

Published : Nov 28, 2020, 7:38 PM IST

दतिया। गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे. जहां उन्होंने पीताम्बरा पीठ व शनिदेव मन्दिर पहुंचकर दर्शन किए. वहीं कोरोना काल में मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर स्थायी करने की मांग की है.

नरोत्तम मिश्रा

कोरोना काल में सरकार द्वारा कोरोना जांच व पॉजिटिव मरीजों के इलाज और देखभाल के लिए जिन कोरोना योद्धाओं को टेम्परेरी नियुक्त किया था. अब उनकी छंटनी करने के आदेश दे दिये गए हैं, इस आदेश के विरोध में शुक्रवार को जिले के कोरोना योद्धाओं ने मंत्री नरोत्तम मिश्रा को अपनी समस्या बताते हुए एक ज्ञापन सौंपा है.

जिसमें अस्थायी कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें स्थायी नियुक्ति संविदा के आधार पर दी जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में हमनें अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई. अब उन्हें हटाने का आदेश देना कहां का न्याय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details