दतिया। चम्बल डीआईजी राजेश हिंगणकर द्वारा प्रमोशन का इंतजार कर रहे प्रधान आरक्षकों के प्रमोशन आदेश जारी किए गए. चम्बल संभाग के जिलों में प्रमोशन के आदेश जैसे ही जारी किए गए, आरक्षकों के चेहरे खिल उठे.
दतिया जिले के प्रधान आरक्षकों को मिला प्रमोशन, छाई खुशी की लहर - Datia Police Promotion
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा 25 मई को जारी की गई प्रमोशन सूची के अनुसार दतिया जिले में भी कई प्रधान आरक्षकों कि पदोन्नति की गई.
ऐसा ही माहौल दतिया जिले में भी देखने को मिला. हरिजन थाना प्रभारी राममोहन शर्मा, सूबेदार दीपक साहू ने थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ संतोष साहू को स्टार लगाकर जब पदोन्नत किया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस मौके पर थानेदार सुदामा साहू सहित अन्य पुलिसबल मौजूद रहा. इसी कड़ी में जिले के कई पुलिस थानों में प्रधान आरक्षकों का प्रमोशन किया गया. उल्लेखनीय है कि पुलिस मुख्यालय भोपाल से 25 मई 2021 को प्रमोशन सूची जारी की गई थी. इस सूची में 4 जिलों के 36 प्रधान आरक्षकों के पदोन्नित किया गया जिसमें से 9 प्रधान आरक्षक दतिया जिले से हैं.