मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गेहूं उपार्जन केंद्रों पर फसल खरीदी और सुरक्षा में नहीं की जा रही गाइडलाइन फॉलो - Wheat Procurement Center

दतिया जिले में गेहूं उपार्जन केंद्रों पर तुलाई के लिए जारी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है, साथ ही किसानों का तुला माल भी खुले आसमान के नीचे रखा नजर आ रहा है.

दतिया
datia

By

Published : May 8, 2020, 4:23 PM IST

दतिया। जिले के गेहूं उपार्जन केंद्रों पर किसानों की फसल का तुलाई का काम शुरू हो चुका है, लेकिन यह सुरक्षित स्थान ना होने के कारण तुलाई खुले आसमान के नीचे बिना किसी सुरक्षा के हो रही है. यहां तुलाई का काम कर्मचारियों के द्वारा बिना किसी नियम का पालन किए खुले आसमान के नीचे, बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के किया जा रहा है, जो कि प्रशासन की बड़ी लापरवाही का साफ उदाहरण है.

गेहूं उपार्जन केंद्रों पर लापरवाही

इससे साफ है कि जिला प्रशासन ने जो गाइडलाइन नियम तुलाई के लिए तय किये थे उन्हें फॉलो नहीं किया जा रहा है सीधे तौर पर कर्मचारी इन नियमों की खुलेआम खिल्ली उड़ाकर तुलाई करते दिखाई दे रहे हैं.

केंद्र के कर्मचारियों का कहना है कि सभी तुला हुआ माल वाहनों से वेयर हाउस में सुरक्षित स्थान पर भिजवा दिया जाता है. वहीं कर्मचारी ट्रक ठेकेदार के द्वारा वाहन से माल न उठवा पाने पर अपनी गलती उस पर थोपते नजर आए. जबकि जिले भर में आए दिन तेज आंधी के साथ बारिश व ओले पड़ रहे हैं, जिससे केंद्रों पर रखे हुए किसान के तुले हुए माल को अक्सर भीगते हुए देखा गया है जिससे ये अनाज खराब हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details