उमरिया।भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय कार्यालयों में 2 मिनट का मौन रखा गया. कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव और अपर कलेक्टर अशोक कुमार की उपस्थिति में सायरन बजाकर दो मिनट का मौन रखा गया.
शहीदों की स्मृति में शासकीय सेवकों ने रखा दो मिनट का मौन - शासकीय सेवकों ने रखा दो मिनट का मौन
उमरिया जिले में शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय सेवकों और सामान्य जनों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.
शहीदों की स्मृति में शासकीय सेवकों ने रखा दो मिनट का मौन
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में लगने वाले विभाग प्रमुखों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे. दो मिनट का मौन शुरू होने की सूचना सायरन बजाकर दी गई थी. जिसके दो मिनट बाद 11.02 बजे से 11.03 बजे तक आल क्लियर सायरन बजाया गया.
बता दें कि जिला मुख्यालय में संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित समस्त कार्यालय प्रमुखों और अधीनस्थ स्टाफ को प्रातः 10.55 बजे सामूहिक रूप से इस कार्यक्रम में शामिल होने के निर्देश दिए गए है.