मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गजल-सूफी गायिका पूजा गायतोंडे पहुंची दतिया, थोड़ी देर में देंगी प्रस्तुति - Bagikhana

प्रसिद्ध गजल और सूफी गायिका पूज गायतोंडे दतिया पहुंची. जहां उन्होंने बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में प्रस्तुति देंगी.

Sufi singer Pooja Gaitonde reached Datia
दतिया पहुंची सूफी गायिका पूज गायतोंडे

By

Published : Feb 3, 2020, 6:59 PM IST

Updated : Feb 3, 2020, 8:52 PM IST

दतिया। प्रसिद्ध गजल एवं सूफी गायिका पूजा गायतोंडे रविवार की रात दतिया पहुंची, पूजा स्थानीय बग्गीखाना में आयोजित श्याम स्मृति समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगी, जिसके बाद पूर्व सर्किट हाउस पर पत्रकारों से मुखातिब होंगी.

दतिया पहुंची सूफी गायिका पूज गायतोंडे

समारोह से पूर्व गायिका पूजा ने कहा कि श्याम स्मृति समारोह भारतवर्ष का एक प्रतिष्ठित समारोह है, इस समारोह में उन्हें मां पीतांबरा की नगरी में अपनी प्रस्तुति देने का अवसर मिला है, जिसे उन्होंने अपना सौभाग्य बताया है. अंत में उन्होंने श्याम स्मृति समारोह न्यास के न्यासी राजेंद्र भारती के प्रति आभार जताया है.

Last Updated : Feb 3, 2020, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details