दतिया। कांग्रेस संबद्ध छात्र संगठन एनएसयूआई का क्रमिक अनशन पिछले चार दिनों से जारी है. एनएसयूआई कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. एनएसयूआई कार्यकर्ता आठ सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं. 8 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ ये हड़ताल पिछले एक सितंबर से की जा रही है.
NSUI कार्यकर्ताओं की भूख हड़ताल का चौथा दिन, 8 सूत्रीय मांगों के साथ कर रहे प्रदर्शन - दतिया
कांग्रेस संबद्ध छात्र संगठन एनएसयूआई का क्रमिक अनशन पिछले चार दिनों से जारी है. प्रदर्शनकारी आठ सूत्रीय मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. पढ़िए पूरी खबर..
हडताल पर बैठे nsui कार्यकर्ता
ये क्रमिक अनशन एनएसयूआई जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं यूथ कांग्रेस नेता अंकित पटेल एवं छात्र संगठन के अन्य कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. कांग्रेस द्वारा ये क्रमिक अनशन किला चौक पर गोविंद सिंह पार्क के सामने किया जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने कार्यकर्ताओ पर दर्ज किये गए मुकदमों को खारिज किये जाने, गृह मंत्री के खिलाफ कोविड 19 के तहत कार्रवाई किये जाने, कलेक्टर एसपी को दतिया से हटाये जाने सहित कुल 8 सूत्रीय मांगें रखी हैं.