दतिया। जुआ के फड़ पर छापामार कार्रवाई करते हुए पुलिसने एक बाईक सहित चार जुआरी गिरफ्तार किए हैं. बड़ौनी पुलिस को सूचना मिली थी, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई है. पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरडी प्रजापति, एसडीओपी धर्मेंद्र सिंह तोमर के निर्देशन में की गई कार्रवाई में बड़ौनी पुलिस ने जुआ खेलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जुआ के फड़ पर पुलिस ने मारा छापा, 35 हजार नगद और बाइक समेत चार धराए - मध्यप्रदेश न्यूज
दतिया जिले की बडौनी थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए, चार जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इन जुआरिओं की गिरफ्तारी के साथ ही एक बाइक भी जब्त की है.
मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग कुरथरा गांव में जुआ खेल रहे हैं. सूचना के बाद कार्रवाई करने के लिए मौके पर जाकर जब पुलिस ने देखा तो आरोपी जितेंद्र निवासी कुरथरा, सदन सिंह, रामकुमार, चतुर सिंह, संजय कमरिया निवासी कुरथरा को जुआ खेलते पाया गया.
मौके पर मौजूद पुलिस ने जुआ खेल रहे इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और 35000 रुपए की नगदी, एक ताश की गड्डी, 4 मोबाइल और एक बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की बाइक जब्त की है. आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा, सउनि मानसिंह, प्रहरी आर राम सिंह, आर दिलीप, आर खुमान, आर अनिलकांत , रविंद्र यादव, पुष्पेंद्र, शिवराम की अहम भूमिका रही.