दतिया। जिले की भांडेर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरु कर दी है. विधायकी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुईं रक्षा सरोनिया उपचुनाव में बीजेपी की तरफ से मैदान में नजर आएंगी. ऐसे में ईटीवी भारत ने रक्षा सरोनिया से कांग्रेस से इस्तीफा देने का कारण और उपचुनावों की तैयारियों पर बातचीत की.
पूर्व विधायक ने बताया कि कांग्रेस की सरकार में उनके कोई काम नहीं हो रहे थे. इसलिए उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ बीजेपी का दामन थामा है. प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनन से वो अपने क्षेत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा काम करा सकेंगी. उन्होंने कहा कि भांडेर क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या पानी और बिजली है. जिसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री से बात की है. सीएम ने भी उन्हें जल्द ही इन समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है.