दतिया। भांडेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने कलाकृति बनाकर अपनी आस्था भी प्रकट की है. दरअसल 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राम मंदिर का भूमि पूजन किया गया, जिसके बाद से ही देश भर में हर्षोल्लास का माहौल है. लोगों द्वारा जगह-जगह पर दीप जलाए जा रहे हैं, तो वहीं आतिशबाजी भी की जा रही हैं. एक-दूसरे को लोग बधाई देते हुए मिठाइयां बांट रहे हैं.
पूर्व विधायक ने राम मंदिर निर्माण पर जताई खुशी, उकेरी भगवान राम की सुंदर कलाकृति - पूर्व विधायक ने बनाई कलाकृति
भांडेर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के पूर्व विधायक ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर खुशी जताई है. उन्होंने कलाकृति बनाकर अपनी आस्था भी प्रकट की है.
पूर्व विधायक ने कलाकृति बनाई
इसी से प्रभावित और खुश होकर बीजेपी के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भगवान राम की कलाकृति उकेरी है. कलाकृति को बनाते समय वो प्रभु राम का गुणगान करते हुए नजर आए. उन्होंने कहा कि, जहां देश भर में हर्षोल्लास और खुशियां मनाई जा रही हैं, तो वहीं उनके मन में भी भाव था कि, भगवान राम को लेकर कुछ ना कुछ किया जाए. इसी के चलते अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर कलाकृति बनाकर अपनी आस्था प्रकट की है.