दतिया। बीजेपी के पूर्व विधायक आज भांडेर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे, जहां सालोन ग्रामवासियों ने भगवान राम के परिवार सहित डोला पालकी निकाली गई. जिसमें पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया भी शामिल हुए. इस दौरान घनश्याम पिरोनिया ने भगवान राम की पूजा-अर्चना करते हुए देश व प्रदेश की महामारी से रक्षा करने की कामना की.
भगवान राम की डोला पालकी यात्रा में शामिल हुए पूर्व विधायक - पालकी यात्रा कार्यक्रम दतिया
बीजेपी के पूर्व विधायक सालोन गांव में भगवान राम के परिवार सहित डोला पालकी में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने भगवान राम की पूजा-अर्चना कर देश व प्रदेश की महामारी से रक्षा करने की कामना की.
ये भी पढ़े-रामशिला पूजन के रथों को परिवहन मंत्री ने किया रवाना, जिले के 5 गांवों में होगी रथों की पूजा
पालकी यात्रा में पूर्व विधायक ने भगवान राम की आरती उतारी और पुष्प चढ़ाते हुए देश व प्रदेश में फैली कोरोना जैसी महामारी से सभी आमजन की रक्षा करने की कामना की, साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्रार्थना की. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आमजन का ध्यान रखा रहे हैं, उनके द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से गांव के गरीब परिवार भरपूर लाभान्वित हो रहे हैं. इस दौरान उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.