दतिया।प्रदेश में लगातार खेतों में आग लगने की घटनाएं हो रही हैं. किसान कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है. पर खड़ी फसल में आग लगने से उसके सपने चूर हो रहे हैं. भांडेर के पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने भांडेर विधानसभा क्षेत्र के खेतों में आग लगने से जली खड़ी गेहूं की फसल के नुकसान का मुआयना किया. आग लगने से हुए नुकसान के बाद किसानों के बीच जन प्रतिनिधि पहुचे, तो किसान भावुक हो गए.
खड़ी फसलों में लगी आग, पूर्व विधायक जल्द मुआवजा दिलाने की कही बात - पूर्व विधायक
दतिया जिले में कई फसलों के जलकर खाक होने के मामले हाल ही में सामने आएं हैं. पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया द्वारा किसानों को हुए नुकसान का मुआयना कर जल्द से जल्द सहायता राशि दिलाने की बात कही है.
किसानों को जल्द मुआवजा दिलाने की पूर्व विधायक ने कही बात.
पूर्व विधायक घनश्याम पिरौनिया ने ग्राम सियारी, भिटोरा में पहुंचकर फसल में आग लगने से हुए नुकसान का जायजा लिया और किसानों, ग्राम वासियों को जल्द शासन से मुआवजा दिलाने की बात कही. साथ ही पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया ने एसडीएम अशोक चौहान को सूचना देकर शासन द्वारा दी जाने वाली सहायता के संबंध में चर्चा की. मुआयना करने के दौरान ग्रामीण और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.