मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्वालियर चंबल का मतदाता गद्दारों को पसंद नहीं करता- लाखन सिंह यादव - दतिया की भांडेर विधानसभा सीट

पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों पर निशान साधा और उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा भी किया. पढ़िए पूरी खबर.

former minister Lakhan Singh Yadav
लाखन सिंह यादव

By

Published : Oct 14, 2020, 4:22 PM IST

दतिया। एमपी में 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में जुबानी जंग तेज हो गई है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने सिंधिया समर्थक पूर्व विधायकों पर जमकर हमला बोला और कहा कि, गद्दारों को जनता उपचुनाव में सबक सिखाएगी. ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए लाखन सिंह यादव ने कहा कि, ग्वालियर चंबल का मतदाता धोखेबाजों-गद्दारों को पसंद नहीं करता.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव ने उपचुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की

ये भी पढ़ें :चंबल में डकैत और बदमाश गैंग नहीं हैं सक्रिय, लेकिन चुनावों में रहते हैं एक्टिव

चुनावी तैयारी पर लाखन सिंह यादव ने कहा कि, 'कांग्रेस का एक- एक कार्यकर्ता पूरी ताकत के साथ मैदान में है. हम सभी 28 सीटें जीतेंगे, क्योंकि जनता के मत को बेचने वाले 25 गद्दारों की वजह से उपचुनाव हो रहा है. मैं तो ये कहता हूं कि, जिसने इस्तीफा दे दिया, उसे दोबारा चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं होना चाहिए'. उन्होंने दावा किया है कि 'कांग्रेस किसानों के साथ है और इस चुनाव में जनता दोबारा कांग्रेस को वोट करेगी'.

ये भी पढ़ें:सिंधिया के झंडे वाले बयान पर बृजेंद्र सिंह राठौर का तंज, बीजेपी बताए वो किस झंडे पर चुनाव लड़ रहे

कर्जमाफी के मुद्दे पर लाखन सिंह यादव ने कहा कि, 'कांग्रेस सरकार ने किसान कर्ज माफी की है, इसे खुद विधानसभा में बीजेपी ने स्वीकार किया है. बीजेपी और सीएम शिवराज कांग्रेस पर बेवुनियाद आरोप लगाते रहते हैं, इस चुनाव में जनता उन्हें जवाब दे देगी'.

बता दें कि, लाखन सिंह यादव भांडेर सीट पर चुनावी तैयारियों में जुटे हैं, क्योंकि उपचुनाव में दतिया जिले की भांडेर सीट पर मुकाबला दिलचस्प हो गया है. भाजपा ने संतराम सरोनिया को उम्मीदवार बनाया है, तो कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया पर दांव लगाया है. अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर बसपा ने पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध को मैदान में उतारकर मुकाबले को रोमांचक बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details