दतिया। कांग्रेस प्रदेश की सभी 25 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियों में जुट गई है. कांग्रेस का फोकस ग्वालियर-चंबल संभाग पर सबसे ज्यादा है. जिसके चलते पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव लगातार इस अंचल में पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की जीत जरूर होगी क्योंकि जिन विधायकों ने पार्टी का साथ छोड़ा है. वे किसी के नहीं हैं.
लाखन सिंह ने कहा कि पूर्व कांग्रेस विधायक जो बीजेपी में गए हैं, उन्हें बीजेपी ने भले ही मंत्री बना दिया है, लेकिन उन्हें जनता उपचुनाव में हराकर उनकी औकात बताएगी. ये कभी भी जीतकर विधानसभा में नहीं जा सकेंगे क्योंकि इन नेताओं ने जनता के वोट के साथ गद्दारी की है. जिसका सबक जनता इन्हें जरूर सिखाएगी. ये नेता किसी के भी नहीं हो सकते.