मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का दावा, 'उपचुनाव में कांग्रेस की होगी ऐतिहासिक जीत'

मध्यप्रदेश में आने वाले दिनों में उपचुनाव होने हैं, ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही जीतने का दावा कर रही हैं. पूर्व मंत्री लाखन सिंह दतिया पहुंचे, उन्होंने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी.

Former minister Lakhan Singh claims
पूर्व मंत्री लाखन सिंह का दावा

By

Published : Jul 25, 2020, 3:39 PM IST

दतिया। पूर्व मंत्री लाखन सिंह दतिया पहुंचे, जहां उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान लाखन सिंह ने उपचुनाव में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत का दावा किया है. वहीं उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अपनी खुद की गाइडलाइन को तोड़कर काम कर रही है.

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का दावा

पूर्व मंत्री लाखन सिंह का कहना है कि बीजेपी जो अपने नियम गाइडलाइन के तहत काम करती है, लेकिन आज उन सबको भुला कर खरीद फरोख्त का कार्य कर रही है, वह उसके लिए ही दुखदाई होंगे. लाखन सिंह का कहना है कि जो कांग्रेसी पूर्व विधायक पद और पैसों की खातिर बीजेपी में गए हैं. उन्हें अगर बीजेपी मुख्यमंत्री भी बना देगी तब भी ये कभी जीतकर विधानसभा में वापस नहीं जा पाएंगे.

लाखन सिंह ने कहा कि जो कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में गए हैं वो पार्टी के वफादार कभी नहीं होंगे. उनका कहना है कि बीजेपी के स्वयं के जो चार-चार पांच-पांच बार के जीते हुए विधायक हैं, उन्हें मंत्री नहीं बनाया गया और कांग्रेस छोड़कर गए हैं वे एक एक बार के विधायक हैं उन सभी को मंत्री बनाया गया है.

वहीं उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि जिन विधायकों को मंत्री पद नहीं मिला है. कहीं ना कहीं उन विधायकों की पीड़ा है जो अब बाहर आ रही है और पीड़ा आना भी स्वाभाविक है. क्योंकि जिस तरह से बीजेपी अपने सारे नियमों को सिद्धांतों को छोड़कर कार्य कर रही है. वह कहीं ना कहीं आने वाले समय में बीजेपी के लिए ही दुखदाई होगा. उन्होनें दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी फिर से सत्ता में वापसी करेगी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details