मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल दो दिवसीय दौरे पहुंचेंगे दतिया, कार्यकर्ताओं से करेंगे मुलाकात - Datia assembly by-election

विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारियों का दौरा शुरु हो गया है. जिसके तहत भांडेर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी की तरफ से उप चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल दो दिन के प्रवास पर दतिया में रहेंगे. जहां वे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

former-minister-kamleshwar-patel-will-reach-datia-for-a-two-day-visit
पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल दो दिवसीय दौरे पहुंचेंगे दतिया

By

Published : Jun 7, 2020, 1:40 PM IST

दतिया।मध्यप्रदेश में 24 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. इसी के तहत दतिया जिले के भांडेर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. इसी कड़ी में उपचुनाव प्रभारी कमलेश्वर पटेल दो दिवसीय दौरे पर दतिया में रहेंगे. इस दौरान वे क्षेत्रीय दौरे पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है, जिसे लेकर दोनों पार्टियों की तरफ से जिस-जिस जिले में विधानसभा उपचुनाव होना है, वहां चुनाव प्रभारी बना दिए गए है.

विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रभारियों का दौरा शुरु हो गया है. इसी कड़ी में भांडेर विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी की तरफ से उप चुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल दो दिन के प्रवास पर दतिया में रहेंगे. जहां वे पहुंचकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, साथ ही कई जगह बैठकों में शामिल होंगे. इस दौरान रायशुमारी कर पार्टी के जिताऊ उम्मीदवार के नामों की लिस्ट कार्यकर्ताओं से मांगी जाएगी.

भांडेर विधानसभा उपचुनाव प्रभारी विधायक गोविंद सिंह लहार को बनाया गया था, लेकिन पार्टी गतिविधियों को लेकर शिकायत की वजह से उन्हें हटाकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल को उपचुनाव का प्रभारी बनाया गया है. कांग्रेस पार्टी किसी भी तरह से कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहती और विधानसभा उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर वह कार्य कर रही है, जिससे विधानसभा उपचुनाव में उनका प्रत्याशी जीतकर आए और सरकार बनाने में सहभागी बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details