दतिया।मध्यप्रदेश में 27 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है. इसी बीच पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने भोपाल पहुंचकर पूर्व सीएम कमलनाथ से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दतिया की भांडेर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए की गई तैयारी की जानकारी दी और पार्टी की रणनीति से अवगत कराया. राजेंद्र भारती ने कमलनाथ को भरोसा दिया कि भांडेर, करैरा और डबरा तीनों सीटों पर कांग्रेस की जीत होगी.
भांडेर विधानसभा उपचुनाव: पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने कमलनाथ से की मुलाकात - दतिया
मध्य प्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है, इनमें से 25 सीटें ऐसी हैं, जिसके विधायकों का इस्तीफा हो चुका है और वे अब भाजपा में शामिल हो चुके हैं. भांडेर सीट पर चुनावी रणनीति को लेकर पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मुलाकात की है. पढ़िए पूरी खबर...
पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध और पूर्व विधायक राजेंद्र भारती की कमलनाथ से मुलाकात के बाद कांग्रेस में दूसरे नेता भी अलर्ट हो गए हैं. टिकट की चाह रखने वाले कांग्रेस नेता अपने-अपने तरीके से टिकट के लिए जोर आजमाइश करते नजर आ रहे हैं. हालांकि भांडेर सीट से प्रत्याशियों की एक लंबी फेहरिस्त आलाकमान के पास पहुंच चुकी है.
बताया गया है कि पूर्व विधायक व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फूल सिंह बरैया प्रबल प्रत्याशी माने जा रहे हैं, जबकि पूर्व जिला पंचायत सदस्य अन्नू भारती का भी नाम भांडेर सीट से सामने आ रहा है. वहीं युवा चेहरा भानु ठाकुर भी टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.