मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व गृहमंत्री महेंद्र बौद्ध बसपा में शामिल, पार्टी ने भांडेर सीट से बनाया प्रत्याशी - दतिया न्यूज अपडेट

दतिया में अब भांडेर विधानसभा की सीट पर उपचुनाव का मुकाबला बड़ा ही रोचक हो गया है. पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं, जो अब भांडेर से उपचुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए फूल सिंह बरैया के खिलाफ मैदान में उतरेंगे.

joining bsp
भाजपा में शामिल होते हुए

By

Published : Sep 23, 2020, 7:54 AM IST

दतिया। उपचुनाव के आते ही जहां सभी दल अपने आप को श्रेष्ठ बताने में जुट गए हैं वहीं नेताओं के पार्टी बदलने का भी दौर जारी है. इसी कड़ी में जिले की कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है. पूर्व गृह मंत्री महेंद्र बौद्ध कांग्रेस छोड़ बसपा में शामिल हो गए हैं.

पिछले दिनों कांग्रेस अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने के बाद आज भोपाल में प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम के समक्ष बसपा की सदस्यता ली है. भांडेर से टिकिट कटने से नाराज महेंद्र बौद्ध हाथ का साथ छोड़ हाथी पर सवार हुए हैं. अपना विरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस सदस्यता लेकर भांडेर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. इस बात की पुष्टि बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा प्रभारी लोकेंद्र नेता ने की है.

अब भांडेर विधानसभा की सीट का मुकाबला बड़ा ही रोचक हो गया है, क्योंकि बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे फूल सिंह बरैया वर्तमान में कांग्रेस पार्टी से ताल ठोक रहे हैं, तो वहीं बीजेपी का अभी कुछ भी कहना नामुमकिन है. यहां से कोई भी प्रत्याशी हो सकता है.

भाजपा ने अब तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं, इसलिए कहा जा रहा है कि फिलहाल 22 विधायकों के साथ भांडेर से कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक रहे रक्षा सरोनिया कांग्रेस पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में आए थे, जिसके बाद पार्टी के अन्य नेता संघ की पृष्ठ भूमि वाले पूर्व विधायक घनश्याम पिरोनिया भी सघन जनसंपर्क में क्षेत्र में लगे हुए हैं. उनको भी इस विधानसभा के उपचुनाव में प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अब देखना होगा भारतीय जनता पार्टी अपने राजनैतिक पत्ते कब खोलती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details