दतिया। जिले के इंदरगढ़ कस्बे में मिठाई की दुकानों से 3 क्विंटल मिठाई को खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया है. जिलेभर के साथ-साथ इंदरगढ़ नगर में भी 22 मार्च से लॉकडाउन के कारण मिष्ठान की दुकानी पूरी तरह से बंद हैं और दुकानों में खोए और वनस्पति से बनाई गई मिठाईयां 1 महीने से अधिक होने के कारण बदबू देने लगी थी.
खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों पर की कार्रवाई, 3 क्विंटल मिठाई की नष्ट - खाद्य विभाग का कार्रवाई
दतिया के इंदरगढ़ में मिठाई की दुकानों से खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर दुकानों से 3 क्विंटल मिठाई को नष्ट किया.
खाद्य विभाग ने मिठाई की दुकानों में की कार्रवाई
जिसकी शिकायत मिलने पर दतिया खाद्य विभाग की टीम ने इंदरगढ़ के तहसीलदार दीपक यादव, सब इंस्पेक्टर भान सिंह सिसोदिया, नगर परिषद सीएमओ विजय बहादुर पटवारी मनोज गुप्ता के साथ मिलकर नगर की समस्त मिठाई की दुकानों को खुलवा कर लगभग 3 क्विंटल मिष्ठान नगर परिषद की गाड़ी में भरवा कर नष्ट कराई.