दतिया। उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थ शुद्ध एवं सही रूप में मिले इसके लिए राज्य शासन मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है, इसी कड़ी में कलेक्टर संजय कुमार के निर्देशों के तहत प्रशासन की टीम ने सेवढ़ा के ग्राम दबेरा में दबिश दी, जहां से बड़ी मात्रा में नकली घी बनाने की सामग्री जब्त की गई.
प्रशासन की टीम ने दभेरा गांव में रामबाबू पटसारिया, सीताराम चौहान के घरों पर दबिश देकर नकली घी को जब्त किया. और उसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए. उड़न दस्ता ने जांच के दौरान दशरथ चौहान के घर से 7 बोरी मिल्क पाउडर, 15 टीन रिफाइंड ऑयल, नकली घी बनाने में उपयोग में होने वाला 150 केमिकल और पांच देसी घी के डिब्बे पाए गए हैं. इसी प्रकार बब्बू पाल एवं नारायण के घर से तीन बोरी मिल्क पाउडर, 3 टीन रिफाइंड ऑयल के साथ एक बोरी यूरिया एवं एक बोरी डीएपी भी रासायनिक खाद के रूप में जब्त की गई है.
नकली घी बनाने वाली फैक्ट्री पर प्रशासन का छापा - Datia
ग्राम दभेरा में रामबाबू पटसारिया, सीताराम चैहान के घरों पर दबिश देकर नकली घी बनाने की सामग्री पाई जाने पर नमूने लिए गए और जब्त कर पुलिस सुर्पदगी में दी गई है.
नकली घी बनाने की सामग्री जब्त
यह कार्रवाई एसडीएम के नेतृत्व में गठित उड़न दस्ते में तहसीलदार सुनील भदौरिया, नायब तहसीलदार दीपक यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी दिनेश निम तथा पुलिस बल द्वारा कार्रवाई की गई.