दतिया। सोमवार को तीन अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और एक की मौत हो गई. ये घटनाएं सिविल लाइन थाना एवं सिनावल थाना क्षेत्र में हुई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है.
बाइक से जा रहे तीन सगे भाई हादसे में घायल
पहली घटना बाजनी रोड की है, जहां तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. इस घटना में भगोर गांव निवासी तीन सगे भाई मिथुन, अनूप और संतोष कुशवाह गंभीर रूप से घायल हो गए.
कार सवार ने बाइक को मारी टक्कर
वहींदूसरी घटना उनाव रोड हमीरपुर तिराहे की है, जहां चार पहिया वाहन की टक्कर से सेरसा गांव निवासी अंकेश पुत्र मुन्नालाल अहिरवार घायल हो गया, घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
MP : पति ने पत्नी को कार में वकील के साथ पकड़ा, सरेराह जमकर की धुनाई
तेज रफ्तार बस से बाइक की भिड़ंत
वहीं तीसरी घटना सोनागिर तिराहा ग्वालियर रोड हाइवे की है, इस घटना में बाइक सवार गांव से दतिया की तरफ जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में 65 वर्षीय पूरन अहिरवार निवासी ग्राम महेवा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मृतक का साथी शंकर निवासी महेवा गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर किया गया है.
इन तीनों घटनाओं में से दो घटनाएं सिविल लाइन थाना क्षेत्र और एक सिनावल थाना क्षेत्र की है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, फिर मर्ग कायम कर पुलिस इन हादसों की जांच पड़ताल में जुट गई है.