दतिया। भांडेर विधानसभा उपचुनाव को लेकर 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. गुरुवार को सबसे ज्यादा प्रत्याशियों ने भांडेर विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरे हैं, जिसमें महेंद्र बौद्ध बहुजन समाज पार्टी, अशोक पवार समता समाधान पार्टी, फूल सिंह बरैया कांग्रेस, जगन्नाथ प्रसाद और नारायण सिंह ने निर्दलीय पर्चा दाखिल किया है.
पढ़ेंः भांडेर विधानसभा सीट में कांग्रेस को मिल रहा अच्छा रिस्पांस: कांग्रेस नेता रामसेवक सिंह
गुरुवार को नामांकन के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में विशेष चौकसी बरती गई. इस बीच बगैर पहचान पत्र के किसी को भी इन कार्यालयों में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई. लिहाजा सुबह से ही कार्यालय में गहमा-गहमी देखने मिली.