दतिया। वैसे तो दतिया ग्रीन जोन में है. लेकिन जिले में दूसरे राज्यों से पलायन कर मजदूर दतिया पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही इनमें कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं. लेकिन ग्रीन जोन में शामिल दतिया में तीन नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. गुजरात के अहमदाबाद से घर लौटे 12 मजदूरों में से तीन मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक अन्य को ग्वालियर में भर्ती किया गया है. जिसकी भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीज सामने आने के बाद से सभी एहतियातन तैयारी इलाज शुरू कर दी है.
ग्रीन जोन में शामिल दतिया जिला आया ओरेंज जोन में, जिले में मिले 3 कोरोना पॉजिटिव - Corona virus
ग्रीन जोन में शामिल दतिया में तीन नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. गुजरात के अहमदाबाद से घर लौटे 12 मजदूरों में से तीन मजदूरों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं एक अन्य को ग्वालियर में भर्ती किया गया है.
दतिया में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार दिन पहले ही गुजरात के अहमदाबाद से बस से पलायन कर लौटे 12 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया था और सैंपल जांच के लिए भेज दिए थे. जिसमें से दो बच्चों सहित एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, गुजरात से पलायन कर दतिया लौटे मजदूरों में राहुल, राज कुशवाह और 35 साल की शकुंतला कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यह सब बस के जरिए गुजरात से दतिया लौटे थे.